Business Joomla Themes Justhost Reviews
संक्षिप्त विवरण

विश्लेषणात्मक रसायन विभाग की अनुसंधान गतिविधियां रसायनिक जैव चिन्हित यौगिकी के अलगाव एंव विशिष्ट कीमोटाइपिक जडी बूटियो हर्बल योगो के गुणवत्ता आष्वासन के लिये क्रोमैटोग्रैफिक आणविक विधियो एंव बायोएक्टिव प्राकृतिक उत्पादो की अर्धसंष्लेशण /र्सष्लेशण के विकास पर ध्यान केद्रिंत कर रही है ।  

विभाग फाइटोकैमिकल्स के अलगाव व लक्षण वर्णन के साथ फाइटोकैमिकल्स के तार्किक संशोधनों प्राकृतिक एंव सेमीसिंथेटिक अणुओ के गुणवत्ता आष्वासन के लिये विधिविकास प्रणाली एंव क्रोमैटोग्रौफिक स्पेक्टृो / स्कोपिक तकनीक और परिश्कृत विष्लेशणात्मक उपकरण प्रबंधन पर उन्नत प्रशिक्षण का ख्याल रख रहा है ।

यह विभाग विभिन्न अंतर अनुशासात्मक शोध  एंव प्राकृतिक उत्पादो की गुणवत्ता विश्लेषण हेतु दोनो इनवेसिव और गैर इनवेसिव तकनीक प्रयोग करता है। औषधीय एंव सुगंधित पौधो के रसायनिक विश्लेषण के लिये संस्थान के केद्रींय विश्लेषणात्मक उपकरण सुविधा के रूप मे भी कार्य करता है ।

विभाग विज्ञान सूचिकांक पत्रिकाओ मे प्रकाशन पेटेंट और प्रतिष्ठित राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार द्वारा जाना जाता है ।